फिल्मी दुनिया

स्वीटी छाबड़ा का सांग बरसात का मौसम की अपार सफलता के बाद ‘बनारस की पान’ गाना का टीजर हुआ वायरल

गुड्डू कुमार सिंह– मुंबई :- भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज कर रही एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा इन दिनों सोशल मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रही हैं। इतना ही नहीं उनका वीडियो सांग यूट्यूब चैनल पर काफी वायरल हो रहा है। जी हाँ! एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा के शानदार अदाकारी से भरपूर हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘बरसात का मौसम’ मिलियन क्लब में शामिल हो गया है। इस गाने को मिलियन की तादाद में यूट्यूब पर व्यूज में मिले हैं। इसके साथ ही स्वीटी छाबड़ा आने वाला बिग ब्लास्ट वीडियो सांग ‘बनारस की पान’ का टीजर रिलीज किया गया है। जोकि काफी वायरल हो गया है। इस गाने का टीजर स्वीटी छाबड़ा एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

स्वीटी छाबड़ा प्रोडक्शंस प्रस्तुत इस गाने की झलक में स्वीटी छाबड़ा की अदायगी व भेषभूषा देखकर उमराव जान की रेखा की याद ताजा हो रही है। उनका डांस मूमेंट और एक्सप्रेशन हर किसी का मन मोह रहा है। वहीं सिंगर सोनी सरगम की सुरीली आवाज लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। एक्ट्रेस और सिंगर की सुर ताल व अदायगी का तालमेल बड़ा मनमोहक लग रहा है। गाने का टीजर देखकर ऑडियंस फुल सांग का बेसब्री से इंतजार कर रही है तो वहीं स्वीटी छाबड़ा के फैंस भी काफी उत्साहित हैं।

वीडियो सांग ‘बरसात का मौसम’ के गीतकार अमर बेडसी व संगीतकार शीबू देब हैं। म्यूजिक डेवलपमेंट संजय  एंड SARGAM टीम पटना ने किया है। डीओपी चितरंजन ढाल, कोरियोग्राफर अश्विन मास्टर, आर्ट डायरेक्टर राम विश्वकर्मा, एडीटर व डीआई साहिल बाबू हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!