राज्य

उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के प्रेस कान्फ्रेंस के मुख्य बिन्दु।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-आमदनी अठन्नी, परन्तु 4 करोड़ का ऋण दिया * 4 करोड़ 10 लाख का ऋण किस कम्पनी को दिया और ऋण देने के लिए पैसा कहां से आया? (2020)
* 2015 के Affidavit में दिखाया कि 1 करोड़ 7 लाख का लोन किसी भारतीय कम्पनी को दिया।
* आखिर बिना किसी नौकरी, व्यवसाय के इतना पैसा कहां से आया कि किसी अन्य को 4 करोड़ 10 लाख का ऋण दिया।
* फिर 5 साल में 3 करोड़ की कहां से आमदनी हुई कि 4 करोड़ 10 लाख का ऋण दिया गया।

रघुनाथ झा एवं कान्ति सिंह से टिकट/मंत्री पद के बदले गिफ्ट में प्राप्त सम्पत्ति को खरीद की सम्पति बता रहे हैं-
1. स्व. रघुनाथ झा ने 2005 में गोपालगंज में एनएच के पास दो मंजिला मकान तेजस्वी और तेजप्रताप को 15 वर्ष की आयु में गिफ्ट कर दिया।
2. कान्ति सिंह ने 2005 में पटना के चितकोहरा में G +2 मकान गिफ्ट कर दिया।

परन्तु,
1. गोपालगंज के 2 मंजिला मकान को केवल ग्राउंड फ्लोर का Affidavit में दिखाया जा रहा है।
2. जो सम्पत्ति गिफ्ट में प्राप्त हुई उसे 2005 में खरीदी हुई दिखाई जा रही है।

आखिर 31 साल की उम्र में तेजस्वी यादव 52 एवं तेजप्रताप 28 से ज्यादा सम्पत्ति के मालिक कैसे बनगए?

* जब कोई पुश्तैनी सम्पत्ति नहीं थी
* नौंवी तक मुश्किल से पढ़ाई कर पाए
* क्रिकेट में भी विफल रहे
* न कोई नौकरी की, न व्यवसाय किया
आखिर ऐसी क्या योग्यता थी जिसके बलबूते करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक बन गए।

जब्त सम्पत्ति
Delite Marketing- (4)- 27.75 dec.
A K Infosystems – (10)
A B Export- D- 1088 New Friend Colony, Delhi
Fairgrow- टाटा स्टील का पटना का गेस्ट हाउस
* IRCTC घोटाले में Charge sheeted हैं। लॉकडाउन के कारण ट्रायल प्रारंभ नहीं हो पाया। भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में ( IRCTC घोटाला) बेल पर हैं।
* इस मामले में जेल सुनिश्चित है।
* लालू प्रसाद की जिन्दगी का बड़ा हिस्सा जेल में बीत गया, तेजस्वी यादव को भी लम्बे समय तक जेल में रहना पड़ेगा।
* धोखाधड़ी ¼Cheating) Criminal Conspiracy, Money Laundering, Beneficial owner (सम्पत्ति स्वयं की, परंतु दूसरे के नाम से प्रदर्शित) का मुकदमा चल रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!