किशनगंज में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर हुई उच्चस्तरीय ब्रीफिंग, डीएम-एसपी ने दिए कड़े निर्देश

किशनगंज,22जुलाई(के.स.)। केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को शांति, पारदर्शिता एवं कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को महानंदा सभागार में उच्चस्तरीय ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने संयुक्त रूप से की।ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा के दो चरण 16 जुलाई व 20 जुलाई 2025 को शांतिपूर्वक सम्पन्न हो चुके हैं। शेष चरण 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई एवं 3 अगस्त 2025 को अपराह्न 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
इन चरणों में किशनगंज जिले से कुल लगभग 9000 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 23 जुलाई को 5000 और 27 जुलाई को 4000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
जिलाधिकारी ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश:
- जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर CCTV निगरानी अनिवार्य की जाए।
- प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की फ्रीस्किंग, बायोमेट्रिक सत्यापन और वैध पहचान पत्र की जांच सुनिश्चित की जाए।
- मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित, प्रश्न पत्र परीक्षार्थी के सामने खोले जाएं।
- परीक्षा केंद्र पर प्रवेश सुबह 09:30 बजे से ही मिलेगा। 10:30 के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा।
- महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिस बल द्वारा एवं पुरुषों की तलाशी पुरुष पुलिस बल द्वारा होगी।
- सीटिंग प्लान की कड़ाई से पालना की जाए।
- परीक्षा केंद्र से 200 मीटर के दायरे में सभी दुकानें, साइबर कैफे बंद रहेंगे।
एसपी सागर कुमार ने ब्रीफिंग में कहा:
- सिपाही भर्ती परीक्षा अत्यंत संवेदनशील और प्रतिष्ठित प्रक्रिया है, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- सभी कर्मियों की जिम्मेदारियां पहले से तय हैं, सभी समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहें।
- यातायात जाम से बचाव के लिए पुलिस बल व दंडाधिकारी समय से पहले प्रस्थान करें।
- संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर, परीक्षा केंद्रों के आसपास सख्त निगरानी रखी जाए।
- फेस रिकग्निशन तकनीक के माध्यम से भी परीक्षार्थी की पहचान सुनिश्चित की जाएगी।
- ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा की निगरानी और समन्वय हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो परीक्षा से एक दिन पूर्व एवं एक दिन बाद तक सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक कार्यरत रहेगा।
नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर है: 06456-225152जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से केंद्र पर पहुंचे, सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा को सफल बनाएं।
ब्रीफिंग में जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक, व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह