चन्द्र शेखर पाठक
चंपई सोरेन के 153 दिनों तक मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद एक बार फिर से हेमंत सोरेन इस कुर्सी पर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाए गए है. श्री सोरेन का शपथ ग्रहण 07 जुलाई को होना था, लेकिन बदलते राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच अंततः आज गुरुवार को ही राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्रिमंडल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. विदित हो कि विगत लोकसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर जब जेल भेज दिया था, तब चंपई सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री बनाए गए थे. जेल से आने के बाद एक बार पुण: महागंठबंधन ने हेमंत को अपना नेता चुना था और बुधवार को चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद हेमंत की सत्ता में वापसी हुई है.
शपथग्रहण से पहले हेमंत सोरेन का संदेश…
शपथग्रहण से ठीक पहले हेमंत सोरेन ने अपना एक वीडियो संदेश जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि पांच महीनों तक मुझे अलग-अलग तरीकों से लंबे समय तक जेल में रखने का प्रयास किया । हमने भी कानून लड़ाई का रास्ता अख्तियार किया । अंत में न्यायालय ने मुझे पाक साफ करार देते हुए बरी किया । आज पुन: मैं आपके सामने हूं। 2019 में आपने मुझे मौका दिया था, लेकिन हमारे षडयंत्रकारियों को यह पचा नहीं कि आदिवासी नौजवान कैसे इतने उंचे पदों पर जा सकता हैं। 31 जनवरी को झूठे केस बना कर मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए मजबूर कर दिया । भगवान के घर अंधेर नहीं होती है । लोकसभा चुनाव में आपने जिस झारखंडी एकता का परिचय दिया है, उसका ऋणी रहूंगा । हम झारखंड के गरीब आदिवासी, दलितों की आवाज है। आपने मुझे सेवा का मौका दिया। आपके दरवाजे तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन ये लोग हमारे कदमों को रोकने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया। कुछ समय के लिए रोकने में कामयाब हो गए, मैं फिर से आ रहा हूं । मैं हर वर्ग के लिए काम करूंगा.
इस शपथ ग्रहण समारोह में झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत परिवार और गठबंधन के कई नेता मौजूद थे। चर्चा है कि आलमगीर आलम के मंत्री पद से खाली हुए सीट पर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को झामुमो में कोई बड़ा पद मिल सकता है, राज्य समन्यव समिति के प्रमुख या फिर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा सकते है।