
रांची: मधुपुर में दलित हिन्दू समाज के ऊपर मुस्लिमों द्वारा हमला किए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी। श्री साहू ने कहा कि मधुपुर लालगढ़ धोबी टोला में कल दिनांक 14 जनवरी को अपने पुराने काली मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा था। छोटा सा काली मंदिर था जिसका कल ढलाई किया गया और ढलाई के उपरांत खिचड़ी भोग बना था।उन्होंने कहा कि इसी बीच पूरे मोहल्ले के सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम लोग आकर मारपीट और पथराव करने लगे। मुस्लिम समुदाय के लोग मंदिर बनाने नहीं देंगे कि बात कर रहे थे। इतना ही नहीं आज सुबह फिर तैयारी के साथ मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग दलित धोबी समाज के घर में घुसकर मारपीट किया पुरुष महिलाओं को जख्मी कर दिया जिसमें अनेक लोग हॉस्पिटल में इलाजरत हैं। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। एफआईआर तक दर्ज नहीं हुए हैं। लोग दहशत में हैं उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि निश्चित रूप से प्रशासन स्थानीय मंत्री जो भारत के संविधान से ऊपर शरीयत को मानते हैं के दबाव में है और दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। हेमंत सरकार खुल्लमखुल्ला वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। राज्य में हिंदू समाज जहां कम आबादी में है वहां अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है, विशेषकर संथालपारगण में अल्पसंख्यक मंत्री आतंक के पर्याय बन गए हैं। ऐसा लगता है कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं बल्कि शरीयत कानून ही हावी है। श्री साहू ने राज्य सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा राज्य की किसी भी नागरिक के साथ अन्याय अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस प्रशासन अविलंब हिन्दू समाज के लोगों को सुरक्षा प्रदान करे। मारपीट करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी अविलंब गिरफ्तारी हो कड़ी सजा मिले । कहा कि प्रशासन ने अगर सख्त कार्रवाई नहीं की तो भाजपा पूरे प्रदेश में आंदोलन को बाध्य होगी।
