किशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : ओवरलोड वाहनों के परिचालन से मुख्य बाजार में भीषण जाम

किशनगंज, 27अप्रैल (के.स.)। संवाद सूत्र, ठाकुरगंज प्रखंड के डे मार्केट रूट पौआखाली बाजार में ओवरलोड भारी वाहनों के परिचालन से लगता है जाम। गौरतलब हो कि लगातार पौआखाली थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का परिचालन तेज हो गया है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इसके प्रति स्थानीय प्रशासन मोन नजर आ रही है। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता का फायदा ओवरलोड परिचालन करवाने वाले एंट्री माफिया उठा रहे हैं। जबकि पुलिस पदाधिकारियों को लघु खनिज एवं सामग्री जप्त करने की शक्ति दी गई है (नियम-56(3)। इसके बाद भी कार्रवाई नदारत नजर आ रही है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से मुख्य बाजार में भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।