
जामताड़: जामताड़ा में एक सनसनीखेज वारदात हुई जहां एक ज्वेलरी दुकान में अपराधियों के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में गोली लगने से अमन बर्मन नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज मिशन हॉस्पिटल, दुर्गापुर में चल रहा है। घायल अमन बर्मन के जीवन संघर्ष में आज एक मजबूत संबल बनकर सामने आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी। घटना के8 जानकारी मिलते ही मंत्री जी अपने दिल्ली प्रवास को रद्द कर बीते चार दिनों से जामताड़ा में डटे रहे और मंत्री जी आज स्वयं मिशन हॉस्पिटल, दुर्गापुर पहुंचे और घायल अमन बर्मन से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मंत्री को देखते ही अमन बर्मन भावुक हो उठे। कांपते हाथों से मंत्री का हाथ थामते हुए रो पड़े और बोले मंत्री जी, मुझे बचा लीजिए इस मार्मिक दृश्य ने वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर दीं। मंत्री जी ने घायल का हाथ मजबूती से थामते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और भावुक स्वर में कहा घबराने की कोई जरूरत नहीं है बेटा, मैं तुम्हारे साथ हूं। हिम्मत रखो, सब ठीक होगा।bमंत्री से मिलते ही अमन बर्मन के चेहरे पर डर की जगह उम्मीद, विश्वास और साहस साफ झलकने लगा।मंत्री जी ने डॉक्टरों की पूरी टीम के साथ लंबी बैठक कर इलाज की हर बारीकी की जानकारी ली, मेडिकल रिपोर्ट देखी और स्पष्ट निर्देश दिए कि उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। अमन के पिता अजित बर्मन और परिजनों ने भावुक होकर मंत्री से कहा मंत्री जी, हमारे अमन को बचा लीजिए। इस पर मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहाl चिंता मत कीजिए, मेरे रहते किसी की जान जाने नहीं दी जाएगी। मैं अपने राज्य और क्षेत्र के हर व्यक्ति के सुख-दुख में साथ खड़ा हूं। पीड़ितों की सेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य है। फिलहाल अमन बर्मन की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, हालांकि पैर के निचले हिस्से में मूवमेंट नहीं होना चिंता का विषय है। डॉक्टरों ने बताया कि विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट कल स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी जाएगी। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की आवश्यकता पड़ी, तो राज्य सरकार हर संभव व्यवस्था करेगी। परिवार और अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि उन्हें आज भी विश्वास नहीं हो रहा कि कोई मंत्री स्वयं अस्पताल पहुंचकर, एक घायल युवक से परिवार के सदस्य की तरह मिल रहा है, डॉक्टरों से इलाज की हर बारीकी पर नजर रख रहा है और हर स्तर पर सहयोग सुनिश्चित कर रहा है।


