झारखंडराज्यस्वास्थ्य

शिविर में 120 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच, मिला परामर्श

झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची के सहयोग से निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


रामगढ़ : रामगढ़ के गोला बरडीहा सोटई स्थित कृतिका नर्सिंग होम में झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची के सहयोग से निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (Health Camp) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई। नर्सिंग होम के संचालक कमलेश कुमार महतो भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस जांच शिविर में 120 लोगों का निश्शुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, जनरल रोग, स्त्री एवं प्रसुति रोग, नेत्र रोग, दंत रोग की जांच की गई।

संचालक ने कहा कि इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन सभी जगहों पर हो ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी, सचिव अश्वनी, सदस्य नितेश मिश्रा का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर फॉर साईट आई हॉस्पिटल के दिलीप राम, दीपक कुमार, नौशाद अंसारी, रुखसार परवीन, बिट्टू ऑप्टिकल के शाहनवाज नैय्यर, गोला मुरी रोड स्थित मां सत्या डेंटल क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार, सोनम कुमारी, सुनील कुमार एवं रामगढ़ स्थित स्टार किड्स डिजिटल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. गौतम कुमार, लखेश्वर महतो, नंदकिशोर महतो, मंटू महतो, पिंगलिश, विकास कुमार, वसीम कुमार, शिव कुमार, सुमित मंडल का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!