अपराध

जमशेदपुर, कपाली पुलिस ने चोरी हुए मोटरसाइकिल के साथ दो युवक को धर दबोचा,भेजा सलाखों के पीछे।

तारकेश्वर गुप्ता : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत गौसनगर मेडिकल लाईन निवासी मंसूर अंसारी ने 12 तारीख को शाम 5:00 डोबो पानी टंकी के समीप नदी किनारे के पास से ग्लैमर मोटरसाइकिल नंबर JHO5BZ – 1034 चोरी होने की लिखित आवेदन कपाली ओ०पी पुलिस को दी गई थी वही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कपाली के डांगरडीह शाहिद बागान को घेराबंदी कर कपाली के TOP चौक निवासी फैसल अंसारी उम्र 22 वर्षीय और सहयोगी कपाली के डेमडूब्बी निवासी शेख जिलानी उम्र 24 वर्षीय को चोरी हुए ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय हिरासत में।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!