किशनगंज : जाप सदस्यता संघठन और संघर्ष से मिशन 2024-25 को कामयाब बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित:-गुलरेज

breaking News Kishanganj राज्य

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जन अधिकार पार्टी (लो०) के तीन दिवसीय मंथन एवं प्रशिक्षण शिविर बोध गया में अपने विचारों को अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनाब डा० प्रो० गुलरेज़ रौशन रहमान रखा। उन्होंने कहा की जाप सदस्यता, संगठन और संघर्ष के मध्यम से मिशन 2024 और मिशन 2025 को कमियाँब बनाने के लिए पार्टी के सभी साथी पप्पू यादव के नेतृत्व में दृढ़ संकल्पित होकर मन से जुड़ जाएँ। और पप्पू यादव की कही बातों को पंचायत स्तर तक पहुँचायें, और बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलायें और ज़रूरत मंद व्यक्तियों को अतिशीघ्र मदद पहुँचायें। जिसमें किशनगंज के साथी युवा प्रदेश महासचिव अबुज़र उस्मानी, छात्र प्रदेश महासचिव बख्तियार आलम, युवा जिलाध्यक्ष तौसिफ समर, छात्र जिलाध्यक्ष इंतियाज़ नसर, युवा जिला उपाध्यक्ष मसाहिर आलम, छात्र जिला उपाध्यक्ष लाडला नफिश, सलामत और भी कई साथी मौजूद रहे।