किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले के शतरंज में विदेश सहित देश के ग्रैंडमास्टर ने भी लिया भाग।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में “द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चेस” किशनगंज द्वारा बुधवार को एक ओपन ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विदेश सहित पूरे देश से कुल 77 प्रतिष्ठित शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। गौरतलब हो कि अपने जिले में आयोजित की जा रही इस ओपन प्रतियोगिता में तमिलनाडु के ग्रैंड मास्टर आर.आर.लक्ष्मण (2379) ने भी भाग लेकर अपने जिले का गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता के चैंपियन पुडुचेरी के पीटर आनंद (1902) बने। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह उक्त प्रशिक्षण केंद्र के संचालक कमल कर्मकार ने उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए आगे बताया कि इस प्रतियोगिता के शीर्ष 10 स्थानों में दूसरे से लेकर 10वें स्थानों पर क्रमशः दिल्ली के फिडे मास्टर आर्यन वार्सने, राजस्थान के दक्षिता कमावत, तमिलनाडु के आर.आर. लक्ष्मण, बिहार के पूर्व प्रदेश चैंपियन सुधीर कुमार सिन्हा, सोवियत रूस के एलेकजेंडर, आंध्र प्रदेश के चिदविलास साई, बिहार के ही हिमांशु रंजन एवं पश्चिम बंगाल के अमिताभ नियोगी काबीज हुए। सुरोनोय दास, जायब्रोतो दत्ता, मृण्मयी धर, मनदीप धर, आरवी श्रीवास्तव, केशव जाजू, करणवीर पेरीवाल, निवान राणधर, आयुष कुमार, माधव कुमार यशवंत, रुशील झा एवं पवित्र जैन का इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इन विजेताओं के बीच कुल ₹5000/ की पुरस्कार राशि वितरित की गई संघ के वरीय मुख्य संरक्षक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्षगण यथा श्रीमती आंची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, डॉ राजकरण दफ्तरी, डॉ इच्छित भारत, श्रीमती ए कविता जुलियाना, धनंजय जायसवाल, संरक्षक त्रिलोक चंद्र जैन, टीटू बदवाल, प्रतियोगिता के आयोजक रोहन कुमार सहित संघ के कई अन्य पदाधिकारियों ने संघ के इस उपलब्धि पर अत्यंत हर्ष प्रकट किया। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि शतरंज खिलाड़ियों के हित में वर्ष 1996 में स्थापित यह संघ विदेश सहित देश के ग्रैंड मास्टरों के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों का नाता अपने जिले से जोड़ने में सफलता प्राप्त कर अब पूर्णता की ओर अग्रसर हो रहा है।

Related Articles

Back to top button