राजनीति

बक्सर लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है लोकसभा 2024 के चुनाव के निमित्त जदयू, रालोसपा,हम तथा लोजपा समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी का आशीर्वाद यात्रा लगातार जारी है।

विन्ध्याचल सिंह /लोकसभा के हर गांव और पंचायत में पहुंचकर लोगों का अभिवादन कर आशीर्वाद लेने का काम कर रहे हैं ।इसी क्रम में आज अर्जुनपुर, नया भोजपुर, चुरमाणपुर, दारहपुर, साहूपारा, गगौरा, बालापुर, गडनी, मझरिया दुधारचक, हितनपडरी,खैराटी,रामोबरिया,दहिवर, छठिया पोखरा (डुमरांव ) गांव में चौपाल के माध्यम से लोगों का अभिवादन किया और आशीर्वाद मांगा।चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना देख रहे मोदी जी, आपको हमारे माध्यम से प्रणाम किया है और आपसे आशीर्वाद मांगा है। चौपाल में उपस्थित लोगों ने दोनों हाथ उठाकर हर हर मोदी घर घर मोदी मोदी ।मोदी विजई भव का आशीर्वाद दिया। उपस्थित लोगों ने मोदी जी के द्वारा किए गए सभी कार्यों की सराहना की तथा यह विश्वास दिखाया की भारत की जनता 10 वर्ष पहले मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाकर गलत नहीं किया है। मोदी जी की सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और सामरिक नीतियों की सराहना की। श्री तिवारी ने कहा कि मैं भाजपा का सिपाही और आपका सेवक दावे के साथ कह रहा हूं कि जिस तरह विश्व पटल पर भारत एक स्थान रखता है उसी तरह राष्ट्र पटल पर बक्सर एक इतिहास रचेगा ,और बक्सर एक धार्मिक नगरी है इसके विकास के लिए मुझे जो भी कुछ करना पड़ेगा करने के लिए तैयार हूं।आपका सर झुकने नही दुंगा। उक्त आशीर्वाद यात्रा में मुख्य रूप से सतीश त्रिपाठी, अमित सिंह ग्रामीण मंडल अध्यक्ष,सोनु राय मंडल अध्यक्ष पाण्डेय पट्टी, सुनील सिंह,आशा नन्द सिंह,इंदु देवी, कैप्टन जनार्दन सिंह, जयप्रकाश राय, सौरभ तिवारी, धनंजय राय, चुन्नु सिंह, अमित पांडेय, सुशील राय, बबलु सिंह तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!