District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025’ का भव्य शुभारंभ

जिलाधिकारी एवं डीडीसी ने पंचायत भवन में श्रमदान कर किया अभियान की शुरुआत

किशनगंज,17सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार के किशनगंज जिले में बुधवार से “स्वच्छता ही सेवा (SHS) अभियान 2025” का शुभारंभ किया गया। यह विशेष अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस वर्ष इसका थीम “स्वच्छोत्सव – स्वच्छ एवं हरित उत्सव (Clean and Green Festival)” है, जिसका उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि समुदाय को हरित पहल से जोड़ना भी है।

जिलाधिकारी और डीडीसी ने की सफाई, दिलाई शपथ

इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज एवं उप विकास आयुक्त स्पर्स गुप्ता ने प्रखंड किशनगंज के ग्राम पंचायत चकला स्थित पंचायत सरकार भवन में जनप्रतिनिधियों और समुदाय के साथ श्रमदान कर सफाई अभियान की शुरुआत की।

जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छता शपथ भी दिलाई और आह्वान किया कि “स्वच्छ और सुंदर गांव की दिशा में हम सब मिलकर योगदान दें।

स्वच्छोत्सव के पांच प्रमुख अवयवों की दी गई जानकारी

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे “स्वच्छोत्सव” के पाँच प्रमुख घटकों की विस्तार से जानकारी दी गई।

  • लक्षित स्वच्छता इकाइयों की पहचान और सफाई द्वारा उनका रूपांतरण
  • सार्वजनिक स्थलों की सफाई
  • स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन
  • स्वच्छ एवं हरित उत्सवों का आयोजन
  • स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता एवं नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करना

समुदाय की सहभागिता से बनेगा अभियान सफल: अधिकारी

इस मौके पर DRDA निदेशक, जिला सलाहकार, जिला समन्वयक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सामूहिक श्रमदान किया और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।

अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता कोई एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह जनांदोलन है। इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है, तभी गांव स्वच्छ, समाज सुंदर और देश स्वस्थ बन सकेगा।

गौरतलब है कि यह अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा और इस अवधि में जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और नगर क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!