किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

मुख्य अतिथि विधान पार्षद, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निर्देशक सह संघ के वरीय मुख्य संरक्षक डा० दिलीप कुमार जायसवाल इस मौके पर मंच पर रहे उपस्थित।किशनगंज, 14 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में मुख्य प्रायोजक बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर व अल्ट्रासाउंड एवं शहर के अन्य सह-प्रायोजकों के सहयोग से विगत शनिवार से प्रारंभ की गई नि:शुल्क जिलास्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का भव्य समापन रविवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान पार्षद, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निर्देशक सह संघ के वरीय मुख्य संरक्षक डा० दिलीप कुमार जायसवाल ने इस मौके पर मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों, खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को शतरंज खेलवाना एक उत्तम संस्कार प्रदान करना है। इससे बच्चे मेधावी तथा दूर दृष्टि संपन्न बनते हैं। आज के सभी अभिभावकगण धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने अपने बच्चों को इस जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शामिल करवाया एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु यहां पहुंचे हैं। इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कुल 34 विभागों में संपन्न कराए गए प्रतियोगिताओं के विजेताओं के बीच लगभग 350 पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ बांटे गए। मौके पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डा० राजकरण दफ्तरी, धनंजय जायसवाल, वरीय उपाध्यक्ष उदय शंकर दुबे, मो० कलीमुद्दीन, डा० एम आलम, डीपीएस के आसिफ इकबाल, ओपीस के आलोक कुमार, स्पीड ट्यूटोरियल के दीप कुमार, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा, उपाध्यक्ष सुनील जैन, बोर्जस डायग्नोस्टिक सेंटर के डा अशोक प्रसाद, डा० अमर कुमार, मंजू देवी दुग्गर, जैन प्रिंटर्स के पदम् जैन, अमन ड्रीम होम के मो० तारीक अनवर, टापलाईन के दीपक श्रीवास्तव, हैलो फ्रेंड्स के मुकेश कुमार, लाइट हाउस के तारिक अनवर, हसन ब्रदर्स के मो० राजा हसन, संघ के उपाध्यक्ष रूपेश कुमार झा, रिंकी झा, एसबीआई के तापस चक्रवर्ती, रफी अहमद, रचना सुदर्शन, डा० ज्योति प्रभा, अधिवक्ता जय किशन प्रसाद, मिथिलेश झा, श्रीमती रूबी दत्ता, मयंक प्रकाश, जीबीएम के अतुल कुमार एवं अन्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने मुख्य अतिथि सहित अन्य सारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button