नये साल में मकर संक्रांति व रक्षाबंधन नहीं मना पाएगें सरकारी गुरूजी।..
गुड्डू कुमार सिंह/आरा। नये साल यानि 2024 में सरकारी गुरू जी नववर्ष, मकर संक्रांति व रक्षाबंधन जैसे त्योहार अपने परिवार व बाल बच्चों के साथ नहीं मना पाएंगे। इन त्योहारों के दिन भी उन्हें स्कूल में रहकर ड्यूटी करनी होगी। जी हां। शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा सरकारी प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों के लिए जारी अवकाश तालिका में इन त्योहारों पर छुट्टियां नहीं दर्शायी गई है। बकरीद के लिए प्रायः तीन दिन अवकाश रहता था लेकिन 2024 में बकरीद के लिए महज एक दिन (18 जून) को ही विद्यालयों में छुट्टी रहेगी।
दुर्गापूजा के लिए केवल तीन दिन और दीपावली के लिए एक दिन छुट्टी मिल पाएगी। सबसे हैरत वाली बात तो यह कि इसबार बच्चों के लिए ग्रीष्मावकाश 15 अप्रैल को ही शुरू हो जाएगा जो 15 मई तक रहेगा। यानि 15 मई के बाद भीषण गर्मी में विद्यालय खुल जाएगें। ग्रीष्मावकाश केवल बच्चों के लिए रहेगा। शिक्षकों को इस अवधि में विद्यालय पहुंचकर शैक्षणिक, प्रशासनिक व कार्यालय संबंधी कार्य निपटाने होंगे। गांधी जयंती सहित अन्य महापुरुषों की जयंती पर अवकाश नहीं रहेगा। इन अवसरों पर विद्यालय खुला रखते हुए महापुरुषों की जयंती मनानी होगी। नये कैलेंडर के अनुसार शनिवार को भी विद्यालय पांच बजे तक संचालित होंगे। कोई प्रधानाध्यापक या शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से कोई अवकाश घोषित नहीं करेंगे। विशेष स्थिति में राज्य मुख्यालय से स्वीकृति के बाद ही जिला शिक्षा पदाधिकारी अतिरिक्त अवकाश घोषित कर पाएगें। सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, संस्कृत बोर्ड के विद्यालयों को इस आदेश का अनुपालन करना होगा।