ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किसान आंदोलन में मृत किसानों को शहीद का दर्जा दें सरकार और सभी मुकदमें करें खत्म : डॉ मदन मोहन झा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-प्रधानमंत्री के घोषणाओं पर जनता को नहीं है विश्वास, विशेष सत्र बुलाकर अविलंब वापस लें कृषि बिल: डॉ मदन मोहन झा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषणा के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह मांग रखी कि अविलंब संसद का विशेष सत्र बुलाकर वें इसकी आधिकारिक घोषणा करें और साथ ही आंदोलन के दौरान मृत किसानों को बाइज्जत शहीद का दर्जा दें।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और मीडिया के बंधुओं को इस लंबे आंदोलन को जीवित रखने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास के नेतृत्व में बिहार कांग्रेस ने 36 जिलों में किसान सत्याग्रह यात्रा के तहत पदयात्रा का आयोजन किया। इसके बाद दिल्ली में भी लगातार किसानों के समर्थन में लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेस के साथियों को धन्यवाद दिया।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि आंदोलन के दौरान किसान नेताओं और किसानों पर हुए सभी मुकदमों को सरकार को वापस लेना चाहिए और जो लोग उन्हें खालिस्तानी और आतंकवादी बोल रहे हैं थे उनसे सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषणाओं पर जनता को विश्वास नहीं रह गया है। इसलिए जनता अब उनसे परिणाम की अपेक्षा रखती है। कहीं ये घोषणाएं भी प्रत्येक नागरिकों को 15 लाख रुपये और 2 करोड़ रोजगार की तरह चुनावी जुमला ना साबित हो जाएं। इसलिए प्रधानमंत्री पर अविश्वास जाहिर करते हुए अब तक किसान साथी अपने घरों को नहीं लौटे हैं।

संवाददाता सम्मेलन में कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज, विधान पार्षद प्रेम चंद मिश्र, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ और महिला कांग्रेस की नेशनल कॉर्डिनेटर शरवत जहां फातिमा, ज्ञान रंजन, सौरभ सिंहा मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!