ताजा खबर

सरकार मांग पूर्ण करें नहीं तो सड़क से सदन‌ तक होगा तिव्र आंदोलन -निराला

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना — बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की एक आपात महाबैठक प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला की अध्यक्षता एवं संयोजक पुष्पेन्द्र ठाकुर के सफल संचालन में आर ब्लॉक पटना में संपन्न हुई। बैठक में संघ के सभी जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी, पंच, सरपंच सैकड़ों कि संख्या में मौजूद रहे। बैठक में मौजूद लोगों में सरकार एवं विभाग कि उदासीनता के प्रति आक्रोश दिखा। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पंचायती राज विभाग अविलंब वर्षों का बकाया नियत एवं विशेष भत्ता, प्रशिक्षणार्थियों का भत्ता,भवन का किराया,12000/= कि दर से कंटिजेंसी, स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में मतदाता बनाने एवं पूर्व के आदेशों को शिघ्र पूरा करने एवं विभाग के निरंकुश पदाधिकारियों के प्रति उचित कार्रवाई कि मांग कि है।
इसी क्रम में सर्वसम्मति से बैठक में मौजूद संघ के सभी जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि बहुत जल्द एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से सूबे के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी, पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश एवं राज्य सभा सांसद एवं पंच सरपंच संघ के संरक्षक रहे डा० भीम सिंह को आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें उपरोक्त अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही जमीनी स्तर पर ग्राम कचहरी संचालन में आने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जाएगा।वहीं भारत सरकार पंचायती राज विभाग के सचिव विवेक भारद्वाज एवं मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त बिहार का ग्राम कचहरी के प्रति सकारात्मक सोच के लिए संघ ने आभार व्यक्त किया।
महाबैठक को संबोधित करते हुए मुखिया महासंघ अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि पंच सरपंच संघ के सकारात्मक निर्णयों के साथ मैं खड़ा रहुंगा।महाबैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष किरणदेव यादव, वशिष्ठ निषाद, महासचिव सुनील कुमार तिवारी,दिलिप सिंह,मदन कुमार मिश्रा,भरत सिंह, जिलाध्यक्ष संतोष मिश्रा,अमीत दुबे,अजय कुमार सिंह,दिनबंधू सिंह, मनोज कुमार सिंह, राघवेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, विनोद यादव,लाल बहादुर साह, रामकुमार यादव, रामाकांत महतो, जितेन्द्र दूबे सहित सैकड़ों जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद थे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन रवि शंकर शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!