किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा दे सरकार: भाकपा
कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बेमौसम बारिश से पूरे बिहार में हुई फसल की झति पर चिंता जताते हुए वज्रपात से एक सौ से अधिक लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। पूरे बिहार में तेज आंधी के साथ हुई मूसलधार बारिश और वज्रपात ने भारी तबाही मचाई है। गेहूं, मक्का, प्याज, मसूर, चना के तैयार फसल, मूंग, आम और लीची का काफी नुकसान हुआ है। बिहार के किसान बर्बाद हो गए हैं। राज्य सरकार किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये की दर से फसल का मुआबजा दे। साथ ही वज्रपात से मृतक के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि किसानों ने कर्ज लेकर गेंहू की खेती की थी। लेकिन इस बेमौसम बारिश और आंधी से गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है। इसी तरह आम और लीची के फसल को भी भारी झति हुई है है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सरकार से फसल क्षति मूल्यांकन कराने और किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये की दर से मुआवजा देने की मांग करती है। साथ ही आंधी और वज्रपात से एक सौ से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। सरकार सभी मृतक के आश्रितों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने की गारंटी करे।