राजनीतिराज्य

शिक्षकों पर दमनात्मक कार्रवाई करना बंद करें सरकार: भाकपा।…

कुणाल कुमार:-पटना। , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिक्षकों पर दमनात्मक कार्रवाई बंद करने और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के॰के॰ पाठक को अविलंब शिक्षा विभाग से हटाने की मांग की है। शिक्षकों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है। सरकार शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाने के बजाय शिक्षकों को पड़तारित कर रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शिक्षकों के माँगों का समर्थन करती है।

भाकपा राज्य सचिव ने बयान जारी कर कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने को लेकर आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा हुई भी नहीं और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सेवा से बर्खास्त करने की धमकी दे दी, इसके खिलाफ शिक्षक आंदोलित हैं। आंदोलनरत शिक्षकों पर सरकार ने कठोर कार्रवाई शुरू कर दी, किसी शिक्षक का वेतन तो किसी का पेंशन बंद की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अविलंब रोक लगाए। शिक्षकों की मांगें न्यायोचित हैं। शिक्षकों पर लगातार जुल्म ढाया जा रहा है। संविधान में वर्णित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अनुसार शिक्षकों को शांतिपूर्ण अंदोलन करने का अधिकार है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!