राहुल को जिला युवा जिलाध्यक्ष बनने पर राजद ने किया अभिनंदन समारोह..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद राजद के औरंगाबाद जिले का युवा जिलाध्यक्ष राहुल यादव को बनाया गया है।इस उपलक्ष्य में बारूण में ही राजद नेताओ के द्वारा अनलॉक के नियमो का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ बधाई दी।जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता, पूर्व विधायक भीम कुमार सिंह, विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि संजय सिंह, शंकर यादवेंद्र, सपा जिलाध्यक्ष तुलसी यादव, ई.सुबोध सिंह, उदय उज्ज्वल के साथ अन्य लोग मौजूद थे।वक्ताओं ने अपने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमना समय मे पार्टी के द्वारा युवाओ को बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है।क्योंकि युवाओ का जोश व पार्टी के पदाधिकारियों का अनुभव के साथ यदि कार्य करे तो कोई भी मात नही दे सकता है।जिस प्रकार लोग अब सोशल नेटवर्क से जुड़ कर कार्य कर रहे उसी प्रकार जमीनी स्तर पर भी करने की आवश्यकता है।युवाओ के द्वारा ही नए राजनीति व बदलाव की आशा है।जिसे युवाओ के द्वारा एक संगठन तैयार कर अनुभवी के नेताओ के साथ चलना है।इस पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष अनिल टाइगर ने किया।मौके पर रमेश यादव, कुणाल प्रताप, वीरेंद्र यादव, राजू सिंह, इंदल यादव, सुनील यादव, विवेक यादव, अजय यादव, प्रिंस प्रताप, मसुरीलाल यादव, मणिकांत कुमार, निर्भयलाल यादव व अन्य नेताओं ने युवा जिलाध्यक्ष को बधाई दी।