ठाकुरगंज : अवैध खनन और परिवहन मामले में कई डंपर पर किया गया फाइन

breaking News Kishanganj Thakurganj अपराध राज्य

किशनगंज, 26 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र के साबोडांगी के समीप ओवरलोड वाहनों का जखीरा लगा हुआ पाया गया। सूचना के आधार पर सुखानी थानाध्यक्ष रामलाल भारती दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कई डंपर को जप्त किया। जिसके बाद खनन विभाग के खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह और एमबीआई घटनास्थल पर पहुंचे जिसमें से 5 ओवरलोड वाहनों पर 2 लाख 65 हजार फाइन किया गया तो वही दो अवैध खनन डंपर पर फाइन किया गया जिसके पास रॉयल्टी नहीं पाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने बताया कि दो ऐसे डंपर पाये गये, जिनके पास रॉयल्टी नहीं मिला जिसके बाद करीब 2.25 रुपया का फाइन किया गया है। यानी कुल फाइन चार लाख 90 हजार रुपए का किया गया।