ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर यातायात पुलिस हुई हाईटेक

शहर के हर चौराहे पर यातायात पुलिस के जवान बॉडी वार्न कैमरे से रहेंगे लैश

उमेश कुमार कसेरा-गोरखपुर अक्सर आपने सुना होगा और देखा भी होगा कि जब यातायात पुलिस के जवान यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के खिलाफ चालान की कार्यवाही करते है तो बहुत से लोग सड़कों पर ही यातायात पुलिस से उलझ जाते है यहाँ तक कि झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है अब ऐसे लोगो के सबक सिखाने और मजबूत यातायात व्यवस्था कायम करने के लिए एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक राम सेवक गौतम ने यातायात पुलिस के जवानों को बॉडी वार्न कैमरा से लैश कर दिया है। यातायात कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा करीब 60 कैमरे टीआई ,टीएसआई ,एससीपी और हेड कांस्टेबल को बॉडी वार्न कैमरा दिया गया है अब ये सभी यातायात पुलिस के जवान जनपद के सभी चौराहों पर मुस्तैदी के साथ यातायात नियमों का पालन करवाएंगे अगर कोइ यातायात नियमो के विरुद्ध पाया जाएगा तो उस पर चालान की कार्यवाही की जाएगी और अगर कार्यवाही के बीच कोई भी यातायात पुलिस के जवानों से उलझा तो उसकी हर एक गतिविधियाँ बॉडी वार्न कैमरा में कैद हो जाएगी फिर उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी एस पी ट्रफिक ने बताया है कि और भी बॉडी वार्न कैमरा मंगवाया गया है सभी यातायात पुलिस के जवानों को दिया और जल्दी ही यातायात पुलिस के आरक्षियों को कैमरा से लैश कर दिया जाएगा जिससे आने वाले समय मे आमजनमानस यातायात नियमो का पालन करते हुए नज़र आएंगे साथ ही सड़को पर कोइ भी यातायात पुलिस के जवानों से उलझेगा नही बॉडी वार्न कैमरा वितरण में क्षेत्राधिकारी यातायात जय प्रकाश सिंह, टीआई अख्तियार अहमद अंसारी और टीआई सुनील कुमार सिन्हाल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!