राज्य

जमशेदपुर, डिमना के गोकुलनगर बड़े बड़े गड्डे से परेशान है ग्रामीण, निर्माणाधीन एमजीएम अस्पताल के ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं।

तारकेश्वर गुप्ता :ता जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना के गोकुलनगर में उस समय लोगों का जमावड़ा उत्पन्न हो गया जब लोगों ने देखा कि बस्ती में प्रवेश करने वाले सभी रास्ते को खोदकर बड़ा गड्ढा बना दिया।
डिमना में एमजीएम अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है उसी के अंतर्गत अंडरलाइन तार बिछाई जा रहे हैं जो की गोकुल नगर बस्ती होकर पर हो रही है। ग्रामीणों से बातचीत की बात पता चला कि यह कार्य पिछले एक महीने से प्रारंभ किया गया है पर इसे पूरा करने का कोई नामोनिशान नहीं है, केवल गड्ढा खोदकर छोड़ दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है।

आलम यह है की बस्ती में आने वाले मुख्य मार्ग को खोदकर आने-जाने के मार्ग को बंद कर दिया गया है. आपातकालीन स्थिति में कोई व्यक्ति अगर गाड़ी पर करना चाहे तो वह भी नहीं होगा। इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय निवासी दिनेश लोहरा , पिंटू यादव , विवेक पात्र ने मानगो एसडीओ को बुलाकर इस घटना से अवगत कराया। घटनास्थल पर पहुंचे ठेकेदार और एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यह कार्य अगले सुबह समाप्त हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!