ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार रवि के निर्देश पर जगह जगह अलाव जलाये गये।*

शनिवार को 33 स्थानों पर अलाव जले।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद जिलाधिकारीश्री कुमार रवि ने सभी प्रबलपाल पदाधिकारी और सभी अंचलाधिकारी को ठंड के प्रकोप को देखते हुए गरीब व्यक्तियों के लिए ठंड से सुरक्षा के लिए पर्याप्त स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
इस कार्य की प्रभावी निगरानी करने का निर्देश सभी ट्रायल पदाधिकारी को दिया गया है। साथ ही सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में जलाए गए अलाव के बारे में प्रतिदिन रिपोर्ट जिला आपदा शाखा में उपलब्ध कराने को कहा है।

पटना सदर प्रखंड के महावीर मंदिर, पटना जंक्शन स्टेशन, कारगिल चौक, आईजीआईएमएस ,हनुमान मंदिर गर्दनीबाग, पीएमसीएच बच्चा वार्ड, रामगुलाम चौक ,बिस्कोमान के पास ,लंगर टोली चौराहा, काकिरावारा मस्जिद के पास हाई कोर्ट मजार के पास बांस घाट इनकम टैक्स गोलंबर कुल 13स्थानों पर अलाव जलाए गए।

दनियावां रेलवे स्टेशन टेंपो स्टैंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनियावां।

दानापुर अंतर्गत सगुना मोर दानापुर बस स्टैंड।

इसी प्रकार फुलवारी शरीफ के खोजा इमली, महावीर कैंसर अस्पताल टमटम पड़ाव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फुलवारी शरीफ थाना मैं कुल 5 जगहों पर अलाव जले।

इसी तरह पुनपुन अंचल के पुनपुन चौराहा पुनपुन पिंडदान घाट ब्लाक चौराहा पुनपुन मनीष घाट पुनपुन रोड गेट कुल 5 जगहों पर अलाव जले।

पटना सिटीअनुमंडल अंतर्गत पटना साहिब रेलवे स्टेशन गुलजारबाग स्टेशन एनएमसीएच अस्पताल गुरु गोविंद सिंह अस्पताल गायघाट में 5 जगहों पर अलाव जले।

जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ को शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए अलाव कार्य की प्रभावी निगरानी करने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!