अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अज्ञात वाहन की टक्कर में एक की मौत, एक की हालत गंभीर..

गोह/मयंक कुमार, औरंगाबाद गया दाउदनगर एनएच 120 पर नगाइन गांव से पश्चिम शुक्रवार को पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर में नगाइन गांव के मजदूर टीमल उर्फ उमेश साव उम्र 50 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा दूसरे मजदूर विनोद कुमार उर्फ भूषण साव गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल मजदूर का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया।बताया जाता है कि दोनों मजदूर देवहारा स्थित नदी घाट से ट्रैक्टर पर बालू लोड कर पैदल अपने घर आ रहे थे कि पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।घटना के विरोध में ग्रामीण एवं परिजन मृतक के शव को पथ पर रखकर लगभग 4 घंटे तक पथ को जाम कर दिया।जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई।घटनास्थल पर वरीय उप समाहर्ता श्रीकृष्ण कुमार बीडीओ संजय पाठक सीओ अवधेश कुमार नेपाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों से वार्ता किया लेकिन परिजन एवं ग्रामीण 4 लाख ₹ मुआवजे की मांग कर रहे थे। प्रशासन द्वारा 4 लाख ₹ मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम को हटवाया गया।पंचायत के मुखिया मंजू देवी ने कबीर अंत्येष्टि के तहत 3000 ₹ देने की घोषणा किया।पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।

बिलखते रहे मृतक के मां पत्नी एवं बच्चें
नगाइन गांव के मृतक टीमल साव की मृत की सूचना मिलते हैं पूरा परिवार का रोते-रोते हाल बेहाल हैं मृतक की मां नागो देवी एवं पत्नी रंजना देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी।आसपास के ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।मृतक के पुत्र मंटू साव पिंटू साव संटू साव व चिंटू साव का रोते-रोते हाल बेहाल है।मृतक के सहारे हैं पूरे परिवार का भरण पोषण होता था।अब तो खाने के लिए लोग लालायित हैं गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!