किशनगंज : जनता की आशाओं पर खड़ा उतरना एवं गरीबों का दर्द बांटना ही हमारा उद्देश्य:-सन्नी

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद वार्ड नम्बर-04 से वार्ड पार्षद प्रत्याशी ज़ेबा यासमीन ने सोमवार को अपने पानीबाग आवास स्थित कार्यालय में अपने वार्ड के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भाव से हमने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को किया है आगे भी जनता ने अवसर दिया तो विकास कार्यों को और भी तेज़ गती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सुंदरता यही है कि अधिक से अधिक लोग चुनावी मैदान में आयें ताकि जनता को अच्छा से अच्छा विकल्प मिले। लोगों को जो अच्छा लगे साफ सुथरी छवि का लगे जिनमें सेवा करने की भावना सबसे अधिक रहे वैसे प्रत्याशी को चुनने का अवसर मिल सके। एवं सफल प्रतिनिधियों में अपने क्षेत्र को विकसित करने एवं जनता की सेवा पुरी ईमानदारी के साथ करने की जिम्मेदारी का एहसास रहे। इस अवसर पर वार्ड संख्या 04 प्रत्याशी प्रतिनिधि डा शम्स इम्तियाज़ उर्फ सनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल चुनाव लड़ना नहीं है बल्कि हमारे क्षेत्र में प्रेम, शांति और आपसी सौहार्द का बोल बाला रहे एवं क्षेत्र हमारा केवल कागज पर नहीं बल्कि सरजमीं पर विकास के पथ पर सदैव अग्रसर रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व के वार्ड पार्षद ने केवल वाहवाही मात्र के लिए इस वार्ड संख्या 04 को आदर्श वार्ड बनाने का खेल खेला जबकि ज़मिनी सच्चाई कुछ और ही बयान कर रही थी जिसके कारण हमें अपने वार्ड में सडक, नाला और दिगर कार्यों को कराने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा लेकिन हमने किशनगंज से लेकर पटना तक प्रयास किया जिसके बाद अहम सडकों का निर्माण एवं दिगर विकास कार्यों को कराया। डा शम्स इम्तियाज़ उर्फ सनी ने कहा कि हमेशा हमारा यही प्रयास रहता है कि हमें झूठी शोहरत वाला नहीं बल्कि सच्चा काम करने वाला सेवक बनना है।