किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

किशनगंज : भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे किशनगंज, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

हमारा बस चले तो विरोधी दल के सभी नेता को भाजपा में शामिल कर लें: डा. दिलीप कुमार जायसवाल

किशनगंज, 31 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के बिहार के नये प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल बुधवार को किशनगंज पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ प्रदेश अध्यक्ष डा. जायसवाल का स्वागत किया। साथ ही जेसीबी से फूल बरसाए गये। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों से पूरा एमजीएम मेडिकल कॉलेज गुंजायमान हो उठा।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए डा. जायसवाल ने कहा कि हमारा बस चले तो विरोधी दल के सभी नेता को भाजपा में शामिल कर लें। जब इंसानियत और मानवता की बात होगी, तब कांग्रेस और आरजेडी, जो जाति की बात करते हैं, वो समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से राज्य में फिर सरकार बनेगी। पिछड़े समाज के व्यक्ति को इतना बड़ा सम्मान पार्टी ने दिया है कि इसका सकारात्मक संदेश जाएगा और पार्टी को लाभ मिलेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए डा. जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने समाज में जहर का बीज बोने का कार्य किया है। वहीं, उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का एक बार फिर से आभार जताया। पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बजट में बाढ़ से निपटने के लिए 11 हजार करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की गई है, उसी को लेकर मुलाकात हुई है और जल्द ही सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के किशनगंज जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, अंकित कौशिक, मनोज गट्ठानी, सुनील तिवारी, अनुपम ठाकुर, लखवीर कौर, लखविंदर सिंह लक्खा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!