अपराध
*गया जिला का हथियार तस्कर सौरव कुमार एवं उसका सहयोगी अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार*
सोनू कुमार/बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 26 अगस्त, सोमवार को गया जिला का हथियार तस्कर 1. सौरव कुमार पे० नागेन्द्र सिंह सा० दुबहल थाना मगध मेडिकल जिला गया
तथा 2. राणा अविनाश सिंह उर्फ बजरंगी पे० शंकर सिंह सा० खटका चक थाना विष्णुपद जिला गया को वजीरगंज (गया)
थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मियों के विरूद्ध वजीरगंज थाना में कांड दज किया गया है।
• बरामदगी :-
1. दो नाली राईफल 01
2. देशी कारवाईन 01
3. जिन्दा कारतूस 03
4. खोखा 06
5. चारपहिया वाहन 01