जिला में धूम-धाम से मनाया गया ‘‘गंगा उत्सव।…
स्वच्छता अभियान/शपथ, खेल, वाद-विवाद, संगीत, चित्रकला प्रतियोगिता एवं दीपोत्सव का किया गया आयोजन।...
वेंकटेश कुमार/जल संसाधन विभाग नई दिल्ली एवं नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत “गंगा उत्सव“ का आयोजन किया गया।
आज प्रातः अस्पताल मोड, दरधा नदी के तट पर, स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अपर समाहर्ता, श्री ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री धनंजय कुमार ,निदेशक, डीआरडीए ,अनुमंडल पदाधिकारी , कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर परिषद , जहानाबाद ,नमामि गंगे कार्यक्रम , स्वच्छता अभियान से जुड़े अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी ,खेल जगत से जुड़े प्रशंसक एवं खिलाड़ी तथा आम जनों ने भाग लिया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
11ः00 बजे रगबी के खिलाड़ी ,उच्च विद्यालय अमैन के खेल के मैदान में, जीत के लिए प्रतिस्पर्धा करते नजर आए ।बालक एवं बालिकाओं दोनों के टीम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को उप विकास आयुक्त, श्री धनंजय कुमार के द्वारा शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया है। परिणाम की बात करें तो बालक एवं बालिका दोनों श्रेणियां में अमैन की टीम ने पंडूई की टीम पर विजय प्राप्त की।
गंगा उत्सव के अन्य कार्यक्रम में गांधी स्मारक इंटर विद्यालय, जहानाबाद में वाद विवाद, संगीत एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, श्रीमती चांदनी कुमारी के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए विजेताओं का चयन किया गया तथा उन्हें सम्मानित भी किया गया।
संध्या 6ः00 बजे के संगम घाट, नगर परिषद जहानाबाद में दीपोत्सव का भी आयोजन“ गंगा उत्सव“ के अवसर पर किया गया है। इस कार्यक्रम की अगुवाई स्वयं जिला पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडे के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में जनमानस भी शामिल हुआ।
नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा एवं अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ ,सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी के द्वारा आप सभी जिला वासियों से अपील की जाती है कि जल स्रोतों की स्वच्छता के महत्व को समझे एवं उन्हें निरंतर स्वच्छ ,सुंदर बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।