उपमुख्यमंत्री काराकाट व रामगढ़ में करेंगे चुनावी सभा को सम्बोधित।।……

त्रिलोकी नाथ प्रसाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व विधान पार्षद सम्राट चैधरी मंगलवार (13 अक्तूबर, 2020) को रोहतास के काराकाट व कैमूर के रामगढ़ में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पूर्व श्री मोदी पूर्वाह्न 11.45 बजे पटना सिटी में पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव के नामांकन कार्यक्रम व उसके बाद मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सभागार में आयोजित सभा को सम्बोधित करेंगे।
श्री मोदी अपराह्न 1.20 बजे विधान पार्षद सम्राट चैधरी के साथ पटना एयरपोर्ट से हेलीकाॅप्टर द्वारा रोहतास के काराकाट के लिए प्रस्थान करेंगे जहां अपराह्न 02 बजे से पंचायत सरकार मैदान में आयोजित सभा को सम्बोधित करेंगे। अपराह्न 03 बजे वहां से प्रस्थान कर कैमूर के रामगढ़ जायेंगे जहां हाई स्कूल, रामगढ़ के मैदान में अपराह्न 3.30 बजे से आयोजित सभा को सम्बोधित करेंगे।