ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गड़हनी:-विधायक ने की पीएचसी गडहनी का निरीक्षण अधिकारियों के साथ की बैठक ।।..

शीघ्र बनेगा अस्पताल का नया भवन सीओ ने सौंपा एनओसी 

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। अगिआँव विधायक मनोज मंजिल ने शनिवार को पीएचसी गडहनी का निरीक्षण किया साथ ही डाॅक्टर व स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ की बैठक।विधायक द्वारा बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने के लिए गडहनी अंचलाधिकारी द्वारा जमीन उपलब्ध कराई गई जिसका एनओसी स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार को उन्होने दिया।विधायक ने कहा कि अभी तक पीएचसी मे कोविड मरीजो के लिये कोई ब्यवस्था नही है पीएचसी मे डिजिटल एक्सरे अल्ट्रासाउंड ईसीजी हड्डी प्लास्टर खुन पेशाब जाँच की समुचित ब्यवस्था नही है।स्त्री एवं प्रसूति रोग डाॅक्टर नही होने के कारण एएनएम के सहारे डिलीवरी कराया जाता है।ओपीडी और आईपीडी मे मानक के अनुसार दवाइंयो की कमी है वहीं अस्पताल मे ड्रेसर भी नही है।इस मौके पर डाॅक्टर हरेन्द्र कुमार डाॅक्टर विवेक कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार अल्ताज अली आशुतोष मिश्र बीसीएम निशा कुमारी धनकिशोर रजक सोनु कुमार धीरेन्द्र आर्यन जफर अखिलेश राम सहित पीए आनन्द कुमार मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!