अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : सशस्त्र सीमा बल के जी-सम्वाय सुखानी ने 59 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बल के साथ सालगुड़ी मोड़ के पास एनएच 327 ई० मोर भट्ठा के पास पहुच कर नाका ले आउट कर चेकिंग की जाने लगी

किशनगंज, 29 जून (के.स.)। फरीद अहमद, भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 119 से 1.5 कि०मी० अंदर भारत की ओर शराब तस्करी की सूचना उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, जो 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जी-सम्वाय सुखानी कैम्प में पदस्थापित है को मिली। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बल के साथ सालगुड़ी मोड़ के पास एनएच 327 ई० मोर भट्ठा के पास पहुच कर नाका ले आउट कर चेकिंग की जाने लगी। इसी क्रम में एक मोटरसाईकिल सवार नेपाल की ओर से आने वाली रास्ते से निकल रहा था कि नाका पार्टी के द्वारा उसे रोकने का ईशारा किये जाने पर मोटरसाईकिल सवार अपने मोटरसाईकिल को तेजी से भगाने लगा जिसे नाका पार्टी के सहयोग से रोक लिया गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछे जाने पर वह अपना नाम साजन प्रसाद गणेश, ग्राम चपाती, वार्ड नं० 13 थाना-पौआखाली, जिला किशनगंज बताया। उक्त व्यक्ति के मोटरसाईकिल पर रखे बोरे के बारे में पूछे जाने पर बताया कि बोरे में शराब है। वहा से गुजर रहे दो स्थानीय व्यक्ति मो० नवीरूल, एवं मो० फरीद आलम, सा०-सूरीभीट्टा, थाना-सुखानी, जिला किशनगंज के समक्ष उक्त बोरा को खोल कर देखा गया तो उक्त बोरा में 59 बोतल नेपाली देशी शराब कुल 17.7 ली० जिस पर यौवन लिखा हुआ बरामद हुआ। उक्त नेपाली देशी शराब एवं मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन न०- BR37E4670 को जप्ती सूची बनाकर जप्त कर लिया गया। जप्ती सूची की एक प्रति पकड़ाये व्यक्ति को प्राप्त कराया गया। जिसके उपरांत उक्त व्यक्ति को उसका अपराध बताते हुए विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। गौर करे कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है। उक्त व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़े जाने के आरोप में उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button