योजनाराज्य

पलामू के खिलाड़ियों के लिए भविष्य क्रीड़ा मंच का किया गया गठन

मेदिनीनगर: झारखंड मुक्ति मोर्चा पलामू जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने क्रीडा मंच का गठन किया गया। जिसमें क्रीड़ा मंच का जिला अध्यक्ष सुमित बर्मन को बनाया गया। वही उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, तनवीर आलम, दीपेंद्र सिंह , सचिव दीपक तिवारी, सह सचिव मोहम्मद इफ्तेखार, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता को बनाया गया। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने क्रीडा मंच के अधिकारियों को अंग वस्त्र एवं माला पहनकर पद ग्रहण करवाया । मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि पलामू जिला में खेल को आगे बढ़ाने के लिए सुमित बर्मन एवं उनकी पूरी टीम को यह जिम्मेवारी सौंप रहा हूं मुझे उम्मीद है सुमित बर्मन पलामू के खिलाड़ियों का मार्ग प्रशस्त करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। वही क्रीड़ा मंच का पदभार ग्रहण करते हुए जिला अध्यक्ष सुमित बर्मन ने कहा कि बहुत बड़ी जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है पलामू में खिलाड़ियों के अंदर जुनून बहुत है और वह कर गुजरने की ताकत रखते है परंतु उन्हें सही मार्गदर्शन प्राप्त नहीं होता है मैं क्रीड़ा मंच के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक यहां के खिलाड़ियों का व्यथा पहुंचाने का कार्य करूंगा और खिलाड़ियों की सारी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास करूंगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!