किशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पौआखाली नगर पंचायत का मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न, मुख्य पार्षद बनी फौजिया तरन्नुम व उप मुख्य पार्षद बनी नोसेबा

जीते हुए उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी व समर्थकों में उत्साह का माहौल

किशनगंज, 11 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली में बीते 9 जून को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ जिसके पश्चात आज रविवार 11 जून को वोटों की गिनती हुई जिसमें से निम्न प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है। वार्ड नम्बर 1 से आमना खातून की जीत, वार्ड नम्बर 2 से रूबी परवीन की जीत, वार्ड नम्बर 3 से सहरुन निशा की जीत, वार्ड नम्बर 4 से नफीस आलम की जीत, वार्ड नम्बर 5 से जमीला खातून की जीत, वार्ड नम्बर 6 से अफसाना बेगम की जीत, वार्ड नम्बर 7 से गोदा लाल राय की जीत, वार्ड नम्बर 8 से संतोष कुमार दास की जीत, वार्ड नम्बर 9 से रहीमा खातून की जीत, वार्ड नम्बर 10 से सलमान की जीत, वार्ड नम्बर 11 से संजीदा खातून की जीत हुई है। पौआखाली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद के लिए फौजिया तरन्नुम (निवेदक अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया) (3312 मत) से विजयी घोषित हुई। वही निकट प्रतिद्वंदी आजमा खातून को 1780 मत मिले। पौआखाली नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद पद के लिए नोसेबा (निवेदक मो० अबुनसर आलम) (1607 मत) विजयी घोषित हुई, निकट प्रतिद्वंदी शिवचंद्र शर्मा को 1566 मत मिले। जीत के पश्चात जीते हुए उम्मीदवारों को ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार और ठाकुरगंज अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत के हाथों रविवार को 11 बजे सर्टिफिकेट वितरण किया गया। जीते हुए उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी और समर्थकों में हर्ष उत्साह का माहौल देखने को मिला। जीते हुए उम्मीदवारों के समर्थकों ने जीत के बाद नारे भी लगाए।

Related Articles

Back to top button