किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए यातायात सुधार हेतु कड़े निर्देश

किशनगंज,30 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला परिवहन टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन, NHAI सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में परिवहन व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, यातायात नियमों के कड़ाई से पालन जैसे विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।

प्रमुख निर्देश व निर्णय इस प्रकार रहे:

  • ट्रॉली एवं अन्य आवश्यक संसाधनों के लिए आवंटन हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश।
  • पश्चिम पाली चौक से ठाकुरगंज मार्ग पर ऑटो व ई-रिक्शा स्टैंड निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश।
  • फल चौक क्षेत्र में अतिक्रमण हटानेचौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या को नियंत्रित करने हेतु नियम उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाने का आदेश।
  • धरमगंज ब्रिज के नीचे खड़े अवैध एवं जर्जर वाहनों को जब्त करने का निर्देश।
  • ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई।
  • NHAI के साथ प्रत्येक सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर यातायात व्यवस्था पर निगरानी रखने का निर्देश।
  • ग्रामीण कार्य विभाग (किशनगंज प्रमंडल 1 एवं 2) के अधीन आने वाली क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश।
  • यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा से संबंधित लंबित चालानों का शीघ्र निपटारा करने का निर्देश।

iRAD एवं eDAR पोर्टल पर सड़क दुर्घटना मामलों की अद्यतन स्थिति:

  • iRAD में दर्ज कुल मामले: 284
  • eDAR में दर्ज कुल मामले: 139
  • हिट एंड रन/नॉन हिट एंड रन मामलों में iRAD पर दर्ज 93 मामलों में से:
    • मुआवजा हेतु GIC को भेजे गए: 52 मामले
    • अयोग्य मामले: 33
    • योग्य मामले: 8

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!