बगहा

ब्रह्म स्थान पर लगे फलदार पेड़

प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल के बगहा दो प्रखंड के पटखौली मलकहौली बगहा स्थित ब्रहम दामोदर समिति के तत्वावधान में मुंडन और आस्था के महान केंद्र के रूप में दामोदर बाबा ब्रह्म स्थान के प्रांगण में 150 से ज्यादा पौधे मुख्य अतिथि देवेश कुमार मिश्र एएसपी एवं विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार वर्मा जिला समादेष्टा की उपस्थिति में लगाए गए। इस अवसर पर आम के कई प्रजातियां जैसे डंका सबूजा,

जर्दा दशहरी के अलग-अलग समूह बनाकर लगाए गए। मंच का संचालन कर रहे ब्रह्म दामोदर समिति के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने वर्तमान अध्यक्ष वेद प्रकाश पाठक, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम पाठक, गजेंद्र पाठक के द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र और गंधराज का पौधा समर्पित कर सम्मान कराये। तत्पश्चात डीएसपी होमगार्ड अनिल कुमार वर्मा को अंग वस्त्र और गन्धराज का पौधा देकर के सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश पाठक ,पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम पाठक और गजेंद्र पाठक के अलावे मौजूद पत्रकार बंधुओं को अंगवस्त्र देकर ब्रह्म दामोदर समिति की तरफ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभाष पाठक ,सतीश पाठक, गजेंद्र पाठक , बलराम पाठक , संगीत पाठक, प्रदीप पाठक, अनिल पाठक, विजय प्रकाश पाठक और पाठक परिवार और ग्राम के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!