ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुनपुन नदी में आई बाढ़ से बारूण के कई गांव हुए प्रभावित..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण प्रखंड के भोपतपुर पंचायत के अलावें बड्डी और जनकोप पंचायत के कुछ गांव बाढ़ के चपेटे मे है।पुनपुन नदी में आई बाढ़ के पानी से पंचायत भवन के अलावे गांव में बाढ़ के पानी प्रवेश कर गई है।भोपतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार ने बताया कि पुनपुन नदी अभी उफान पर है और लगातार जलस्तर की वृद्धि हो रही है।जिससे पुनपुन नदी के सटे कई गांवों में पानी प्रवेश कर गया है।पंचायत भवन के परिसर तो बिल्कुल जलमग्न हो चुका है।इसके साथ धान की खेती में भी पानी भर गया है जिससे कृषि भी प्रभावित हुए हैं।लगभग एक हजार एकड़ से अधिक धान की खेती और सैकडों एकड़ सब्जी की खेती बरबाद हो गई।बताया कि हवशपुर, शिलौंजा, बड्डी, भोपतपुर, फतेहपुर, हेतमपुर, सिरिस, घोरहा, रढुआ, मुंशीबिगहा, दुधैला, गांव पानी प्रवेश प्रवेश हो गया है और बाढ़ की स्तर में वृद्धि है रही है।लक्ष्मण चौधरी, रक्षा तिवारी के घर गिर जाने से घर छोड़कर पंचायत भवन में निवास बनाए हूए है लेकिन पंचायत भवन में भी पानी से भर जाने रहना दुस्तर हो गया है।मौके पर बीडीओ संजय कुमार ने बाढ़ से प्रभावित इलाका को निरीक्षण किया।बताया कि बाढ़ के चपेट में आने से कई गांव के रास्ते कट चुके हैं।सड़क पर लगभग तीन से चार फीट पानी लगा हुआ है।लोगों को आने जाने में समस्या हो रही है।जिस प्रकार से तेज वर्षा हो रही है आगे खतरे का संकेत है।अभी तक जान माल की कोई खतरा नहीं हुई है।लेकिन कृषि काफी बर्बाद हो चुका है।इसके लिए जिला पदाधिकारी को दूरभाष पर सूचना दे दी गई है और पीड़ित लोगों को आपदा प्रबंधन से सहयोग दिलाने के लिए तैयारी चल रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!