
नवेंदु मिश्र
रांची – झारखंड में 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ किस महीने से मिलेगा, ऊर्जा विभाग ने बताया. राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं की कुल संख्या 45,77,616 है। इनमें 41,44,634 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं। ये सभी उपभोक्ता 200 यूनिट मुफ्त बिजली के दायरे में आ जाएंगे।
झारखंड बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। कैबिनेट के फैसले के अनुरूप 200 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ जुलाई से ही मिलेगा। इसको लेकर ऊर्जा विभाग की ओर से जारी संकल्प के अनुसार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ अगस्त में आने वाले जुलाई के बिल से ही मिलना शुरू हो जाएगा। उसमें 200 यूनिट तक खपत पर बिल.200 यूनिट तक मुफ्त बिजली.
राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं की कुल संख्या 45,77,616 है। इनमें 41,44,634 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं। ये सभी उपभोक्ता 200 यूनिट मुफ्त बिजली के दायरे में आ जाएंगे। राज्य सरकार के हर माह इस मद में 344.36 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार उक्त राशि सब्सिडी के रूप में झारखंड बिजली वितरण निगम को उपलब्ध कराएगी।