राज्य

ड्यूटी पर तैनात नाइट गार्ड की मौत से पसरा सन्नाटा।…

गडहनी। जन सहकारी महाविद्यालय बराप गडहनी मे ड्यूटी पर तैनात नाइट गार्ड (रात्रि सुरक्षा प्रहरी) की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बराप गांव निवासी बीरेन्द्र सिंह पिता आसनन्द सिंह (55) बुधवार को शाम मे घर से ड्यूटी के लिए काॅलेज निकले। देर रात आराम करने के उद्देश्य से बेड पर लेट गए।इसी बीच आंख लग गई और वे सो गये।सुबह के 5 बजे तक नही उठने पर काॅलेज मे ही कार्यरत कर्मी  छोटु द्वारा दो चार आवाज लगाई गई।कोई जवाब नही मिलने पर पास जाकर देखा तो अचेतावस्था मे पाया।छोटू ने इसकी सूचना परिजनो व आसपास के लोगो को दी।सूचना पर पहुंचे परिजन व कर्मी ने मृत पाया।घटना की सूचना गडहनी पुलिस को दी गई।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर भेज दिया।परिजनो द्वारा बताया गया कि श्रीसिंह 1986 से महाविद्यालय मे महज छ हजार रूपये मासिक वेतन पर रात्रि सुरक्षा प्रहरी के पद पर कार्यरत थे।पिछले चार साल से वेतन नही मिला है।घर के इकलौता कमाने वाले थे।घर खर्च के साथ पुरा परिवार उन्ही पर आश्रित था।अब तो घर मे खाने को भी लाले पड गये।मृतक अपने पीछे एक पुत्र निखिल कुमार (19) एवं दो पुत्री नेहा कुमारी (22) व निकी कुमारी (14) सहित पत्नी सोनामुनी देवी (45) छोड गये।घटना की सूचना मिलते ही परिजनो मे हाहाकार मच गया।वहीं परिजनो ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है साथ ही मृतक के पुत्र ने कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन की मनमानी के कारण वेतन नही मिलता था।खबर लिखे जाने तक इस संबंध मे कोई प्राथमिकी दर्ज की सूचना नही है।मृत्यु का कारण का खुलासा नही हो पाया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!