बगहा

स्वर्गीय अभिषेक मिश्र के 41 वे जयंती पर समाजसेवी डॉ प्रतिभा मिश्रा एवं उनकी पुत्री शिक्षाविद सीमपी मिश्रा के द्वारा निशुल्क जांच और गरीब असहाय लोगों को कमल दवा वितरण किया गया

बगहा पश्चिम चम्पारण जिला मे प्रखंड रामनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत राज तौलाहा के सिगड़ी बहुअरी गाॅव के जो दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक थे। और कोदेश्वर मिश्र जी के पुत्र ।डॉक्टर.स्वर्गीय सुभाष चंद्र मिश्रा के पुत्र स्वर्गीय अभिषेक मिश्रा के 41 वे जयंती के अवसर पर समाजसेवी डाक्टर प्रतिभा मिश्रा व उनकी पुत्री शिक्षाविद शिम्पी मिश्रा की अगुवाई मे नि:शुल्क जाॅच-शिविर, दवा वितरण के साथ कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब, असहाय, वृद्ध, विकलांगो के बीच कम्बल का वितरण किया गया। डॉक्टर स्वर्गीय सुभाष चंद्र मिश्रा प्रख्यात चिकित्सक रहते हुए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पश्चिम चंपारण जिले से जो भी इलाज के दरमियान में अस्पताल में जाता था। उसका काफी मदद करते थे। और अपने स्वयं जिस विभाग की बीमारी है उस विभाग के ओपीडी के डॉक्टरों से बात करके इलाज करवाते थे। काफी समाजसेवी व्यक्ति थे। चाहे वह बिहार के किसी भी जिला के रहने वाले हो सिर्फ वह मरीज अपना परिचय देते थे। तो स्वर्गीय डॉक्टर सुभाष चंद्र मिश्रा काफी मदद करते थे। पूरे बिहार में इनका नाम था। आज इस कार्यक्रम के निशुल्क जांच शिविर में डॉ अनामिका, डॉ अभिनव मिश्रा, डॉ एच आमद, डॉक्टर सुमित मिश्रा के साथ-सथ
क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मुखिया विनोद पासवान राघवेद्र ,पाठक वीरेंद्र मिश्र ,सुनील राव समेत क्षेत्र के सैकड़ों गरीब। आशहाय उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button