किशनगंज : जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न
विगत बैठक से अबतक दर्ज कुल 51 मामलों में कुल 58 पीड़ितों के बीच मो० 3979800.00 रूपये मुआवजा राशि का भुगतान का अनुमोदन प्रदान की गई
किशनगंज, 20 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 एवं नियम 1995 (समय-समय पर यथा संशोधित) के तहत सम्पन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई। विगत बैठक से अबतक दर्ज कुल 51 मामलों में कुल 58 पीड़ितों के बीच मो० 3979800.00 रूपये मुआवजा राशि का भुगतान का अनुमोदन प्रदान की गई। अपर समाहर्त्ता, शिव शंकर मंडल, भूमि सुधार उप समाहर्ता, कुमार ब्रजेश, वरीय उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), थाना प्रभारी अनु० जाति एवं अनु० जनजाति, विशेष लोक अभियोजक, जिला कल्याण पदाधिकारी, फरजाना बेगम, सुरज रजक, मो० अब्दुल हाफिज एवं सुधाकर कुमार, नोडल पदाधिकारी अनु० जाति एवं अनु० जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम पदाधिकारी, सदस्यगण उपस्थित हुए। उक्त बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनु० जाति एवं अनु० जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज काण्डों के पीड़ितों को नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान अविलंब की जाय। साथ ही 20 दिसंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम-2013 के तहत गठित जिला स्तरीय सत्तर्कता अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई।