किशनगंज : चोरी की मोबाइल खरीदने व बेचने के आरोप में चार युवकों को किया गया गिरफ्तार

किशनगंज, 09 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना की पुलिस ने सोमवार की देर शाम चोरी की मोबाइल खरीदने व बेचने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इन्हें अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया है। पकड़ा गया युवक खुर्शीद आलम खगड़ा, नासिर हुसैन दौला, अनवर हुसैन खाड़ीबस्ती दौला व सोहैल अंसारी खगड़ा जुलजुली का रहने वाला है। मामले में कांस्टेबल अनुज पासवान की मोबाइल 18 अप्रैल को कही गायब हो गया था। जिसके बाद काफी खोजबीन किया गया। लेकिन मोबाईल कही नही मिला। तकनीकि शाखा द्वारा पता चला कि पकड़े गए आरोपी खुर्शीद आलम के पास उक्त मोबाइल है। आरोपी युवक से मोबाइल की मांग करने पर 10 हजार रुपये की मांग की गई। इसके बाद आरोपी युवक खुर्शीद को पकड़ लिया गया। उसके पॉकेट से ओप्पो कम्पनी का फोन बरामद हुआ। खुर्शीद से मोबाइल के बारे में पूछने पर पुलिस को बताया कि उसने सोहेल अंसारी से छह हजार रूपये में लिया है। जिसका फोन कुछ दिनों पहले कहीं गायब हो गया था। एक अन्य पुलिस कर्मी की मोबाइल भी चोरी होने की बात सामने आयी थी। उक्त मोबाइल भी पकड़े गए इन्हें युवकों के पास होने की बात सामने आयी।इसके सभी को पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार इनका एक गिरोह है। जिसका पता लगाया जा रहा है।