पुर्णिया : तेल ढोने वाले HP गैस लिखा हुआ टैंक लोरी से 15 मवेशी सहित चार तस्कर गिरफ्तार

पूर्णियाँ पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।
पुर्णिया, 04 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना अन्तर्गत एक तेल ढोने वाले टैंक लोरी ( HP Gas लिखा हुआ) में मवेशी की तस्करी कर ले जाते हुए चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ मवेशियों को तस्करी करने के नियत से कुछ लोग पूर्णिया जिले से गुजरने वाले हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा जिले के सभी थानों को वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया। दिए गए निर्देश के आलोक में थानाध्यक्ष सदर के नेतृत्व में गुलाबबाग जीरोमाइल में वाहन चेकिंग के क्रम में एक तेल ढोने वाले टैंक लोरी ( HP Gas लिखा हुआ) रजि० न०-RJ02 GB 0459 में मवेशी की तस्करी कर ले जाते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। टैंक लोरी को खुलवाने के पश्चात उसके अंदर से 15 भैंस को बरामद किया गया है। अग्रतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।