ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भोजपुर:-आमने सामने की बाईक टक्कर में चार लोग जख्मी..

ईलाज के दौरान एक की मौत…

गुड्डू कुमार सिंह-तरारी।सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा बनास नदी के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि तीन घायल को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पीरो में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया। इनमें एक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा में ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मेहदौरा निवासी अलगु साह के 27 वर्षीय पुत्र लल्लू साह के रूप में की गई है। मृत्क अपने फुआ के घर चार पाँच दिन पहले सें घूमने के लिए आया था । किसी काम से अपने फुफेरे भाई के साथ कही जा रहा था, तभी दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये ।जिसमे लल्लू साह की हालत गंभीर देख पीरो सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इस मामले को लेकर सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हुए हैं। जबकि मेहदौरा निवासी अलगु साह के 27 वर्षीय पुत्र लल्लू साह की ईलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई जब्कि फुफेरा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया था जिसका ईलाज आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है। वही थानाध्यक्ष के अनुसार दूसरा बाइक सवार अरवल जिला के परासी थाना क्षेत्र के विशनपुरा निवासी स्व० गुप्तेश्वर दूबे के 50 बर्षीय पुत्र सम्पत दुबे व स्व० अर्जुन दुबे की 48 वर्षीय पत्नी पुनम कुवर का भी ईलाज सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पीरो में कराया जा रहा था ।एव बेहतर ईलाज हेतु भेजे जाने के लिए उनके परिजन को सूचना दे दि गई थी ,। ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!