बहादुरगंज : राजस्थान से चार दिन पहले लौटा बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या

किशनगंज, 28 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के बहादुरगंज थानाक्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर डाला के समीप एक बुजुर्ग व्यक्ति का संदेहास्पद अवस्था में शव मिलने का मामला सामने आया है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल, बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चिकाबाड़ी पंचायत अंतर्गत स्थित मोहिउद्दीनपुर डाला के पास नदी किनारे शव मिला है। मामला रविवार सुबह का है, जब नदी किनारे बसे ग्रामीणों ने शव को देखा। शव देख ग्रामीणों ने शोर मचाकर आसपास के अन्य लोगों को बुलाया। उसके बाद मृतक की पहचान डाला निवासी फारुख आलम के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार यादव ने पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक फारुख आलम समीरउद्दीन का बेटा है। वह राजस्थान में रहकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह चार दिन पहले ही राजस्थान से आया था। परिजनों ने बताया कि फारुख ने अपने घर आने की सूचना किसी को नहीं दी थी। परिजनों ने आगे बताया कि अज्ञात अपराधियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर शव नदी किनारे फेंक दिया है। फारुख आलम के चार बेटे और पत्नी है। इस हत्या से इलाके में गम और गुस्से का माहौल है। साथ ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार यादव ने बताया कि शव को देखने पर पहली नजर में हत्या की वारदात लग रही है। साथ ही मृतक की एक आंख भी फोड़ दी गई है। वहीं, किशनगंज एसडीपीओ गौतम कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि शव को देख कर हत्या किए वारदात मालूम पड़ रही है। साथ ही एसडीपीओ ने जल्द मामले की छानबीन कर अज्ञात अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।