
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 23 सितम्बर :: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि वृहस्पतिवार और शुक्रवार को बारिश में तेजी आ सकती है। उन्होंने बताया कि चक्रवाती हवा का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के इलाकों में बन रहा है। ऐसी स्थिति में बिहार के अधिकांश जिलों में बादल छाये हुए हैं। मानसून ट्रफ लाइन का भी पूर्वी भाग उत्तरी बिहार से होकर गुजरने की संभावना भी है।
सूत्रों ने बताया कि आगामी 48 घंटे भी ऐसे ही हालात बने रहेंगे या फिर इसकी तीव्रता और बढ़ेगी। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है जिस कारण एक बार फिर बिहार में मानसूनी सिस्टम भी बन रहा है।