डकैती की योजना बना रहे चार गिरफ्तार अन्य चार भागने मे सफल रहे।।….

आरा गुड्डू कुमार सिंह सिन्हा ओपी सशस्त्र बल के साथ संध्या गस्ती के दौरान परशुरामपुर टोला पर पहुंचे थे कि महुली घाट के किनारे अपराध कर्मियों द्वारा डकैती की योजना बनाने संबंधी गुप्त सूचना मिली सूचना के सत्यापन हेतु ओपी थाना अध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ महुली घाट के पास पहुंचे तो महुली घाट के सेट से आठ व्यक्ति भागने लगे जिसमें से घेराबंदी कर चार व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा अन्य चार व्यक्ति बिना नंबर की काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल से भागने में सफल हो गये। पकड़े गये अपराधी की तलाशी लेने पर प्रकाश कुमार पिता स्वर्गीय लखन यादव के कमर से एक देसी पिस्टल बिना मैगजीन का रोशन कुमार पिता अनिल राय के कमर से 375ml के बोतल में इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब करीब 300ml भलू कुमार पिता कृष्णा यादव के पास से चोरी का एक मोटरसाइकिल रजिस्टर्ड नंबर बी आर 3 यू-1986 नo-MB2A74BZ6GWM02495 इंजन नंबर jHZWGMO2687 बरामद हुआ। पकड़ाये अपराधियों द्वारा अपने भागे साथियों का नाम पता नहीं जानने की बात बताते हुए चेहरा से पहचानने की बात बताई गई। गिरफ्तार अपराधकर्मी प्रकाश कुमार पिता स्वर्गीय लखन यादव, रोशन कुमार पिता अनिल राय, विजय कुमार पिता साधुर राय एवं भलू कुमार पिता कृष्णा यादव सभी ग्राम मौला बाग थाना आरा नवादा जिला भोजपुर के बताये जा रहें हैं। इस घटना के संबंध में बड़हरा( सिन्हा) थाना कांड संख्या 375/20 दिनांक 29/08/2020 धारा 399/402/414 भादवी एवं 25(1-वी)/26/35/ सशस्त्र अधिनियम तथा 30 (ए) बिहार उत्पाद और मध निषेध अधिनियम संशोधित दो हजार अट्ठारह उपरोक्त पकड़ाए अभियुक्त हेमा चार अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में सम्मिलित पुलिस पदाधिकारियों के नाम सत्येंद्र कुमार,1159 राजकुमार, 1028 रंजीत यादव 09 अजय कुमार है।