भारत पाकिस्तान सीमा से लगे कच्छ के सर क्रीक इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दो पाकिस्तानी नावों को जब्त किया है।आपको बता दे कि कुछ दिन पहले भी बीएसएफ ने पाकिस्तान द्वारा छोडी गई एक नौका को जब्त किया था।बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पाकिस्तानी मछुआरे ने सर क्रीक के नजदीक पबेवारी क्रीक में इन दो नौकाओं को छोड़ दिया जो बीएसएफ के एक गश्ती दल द्वारा पीछा किये जाने पर पाकिस्तानी क्षेत्र में भाग गये।अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा तैनात मानव रहित एक विमान (यूएवी) ने क्रीक के भारतीय सीमाक्षेत्र में इन पाकिस्तानी मछुआरों की उपस्थिति देखी जिसके बाद बीएसएफ को सर्तक कर दिया गया।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 206
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!