ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्थापना दिवस मनाया गया …

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (समस्तीपुर)समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के वैनी बाजार स्थित खादी भंडार परिसर के ऐतिहासिक प्रार्थना सभा भवन में ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन का 8वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव नीरव समदर्शी और मंच संचालन आकाशवाणी दरभंगा की उद्घोषिका श्वेता अग्रवाल ने किया।

आगंतुक अतिथियों का स्वागत अभिनंदन मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर किया गया। स्वागत अभिनंदन के बाद प्रदेश महासचिव नीरव समदर्शी, एबीपी न्यूज की संवाददाता डॉ अमृता कुमारी, आकाशवाणी दरभंगा के स्वेता अग्रवाल, आईरा जिलाध्यक्ष संजय कुमार राजा, जिला सचिव अमित कुमार वर्मा एवं खादी ग्रामोद्योग के मंत्री धीरेंद्र कार्यी ने दीप प्रज्वलित कर और केक काट कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

उक्त अवसर पर प्रदेश महासचिव ने उपस्थित सदस्यों को परिचय पत्र देते हुए कहा कि मै 8वें स्थापना दिवस की सबों को बधाई और शुभकामना देता हूं। उन्होंने ने आईरा के इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन महज 4 लोगों से बनने की सफर का चर्चा करते हुए कहा कि हमारा मूल मंत्र रहा है कि आप आएं हमे एकजुटता दें और मैं आपको निर्भीकता दूंगा।

समदर्शी ने कहा कि संवाददाता कोई छोटा बड़ा नही होता है, न बैनर बड़ा छोटा होता है इसलिए दबें नहीं, डरें नहीं अपने अधिकारों को समझिए। अंत में सचिव श्री अमित कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया और राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम में राज कुमार आनंद, अमित कुमार, उमाशंकर सिंह, नईमुदिन आजाद, नीतीश कुमार, विजय कुमार केशरी, देवेंद्र कुमार, पूर्णेंदु कुमार, सुभाष चंद्र कुमार, बिभूति कुमार, सचिन भारद्वाज, राम नाथ झा, संजय कुमार, रामजी कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
———

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!