ताजा खबररणनीति

पूर्व प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा की जनता दल (यू0) में घर वापसी

2025 के चुनाव में विकास विरोधी ताकतों को नकार देगी बिहार की जनता - उमेश सिंह कुशवाहा

जद(यू0) ने सामाजिक सरोकार के मुद्दों को अपने एजेंडे में शामिल किया- वशिष्ठ नारायण सिंह

पटना डेस्क /गलवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय, पटना में मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री नवल शर्मा की जनता दल (यू0) में घरवापसी हुई। साथ ही पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डाॅ0 सुरेंद्र पासवान के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, पार्टी के माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री वशिष्ठ नारायण सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा ने श्री नवल शर्मा सहित कई अन्य लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर माननीय विधानपार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री जयकुमार सिंह, प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री अनिल कुमार, श्री कमल नोपानी, श्री नीतीश पटेल, श्री राजीव रंजन पटेल, श्री राहुल खण्डेलवाल, जनाब नजम इकबाल, श्री परिमल कुमार, श्री हुलेश मांझी, श्री चंदन पटेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेतागण मौजूद रहे।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विकास विरोधी ताकतों को रोकने और न्याय के साथ विकास की धारा को मजबूत बनाने के लिए श्री नवल शर्मा ने जद(यू0) में घर वापसी का निर्णय लिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 19 वर्षों के शासनकाल में बिहार का कायापलट किया है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक नीतीश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है। साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी, जेपी, लोहिया, बाबासाहेब अंबेदकर और

जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को हमारे नेता ने सरजमीं पर उतारा है। श्री नीतीश कुमार के प्रति बिहार की आम आवाम का विश्वास अटूट है। विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार कर समाज को बरगलाने की कोशिश को कभी कामयाबी नहीं मिलेगी।

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जद(यू0) देश की एकलौती ऐसी पार्टी है जो महिलाओं के सवाल पर सदैव मुखर रही है और दहेज प्रथा जैसी समाजिक कुरीतियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाया है। हमारी पार्टी ने सामाजिक सरोकार के मुद्दों को अपने एजेंडे में शामिल किया। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार जनता दल (यू0) ने वृक्षारोपण अभियान को जोर-शोर से चलाया। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने एक शिल्पी की भांति बिहार को सँवारने का काम किया है।

जल-जीवन-हरियाली, पंचायतों में आरक्षण एवं लड़कियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए साइकिल योजना श्री नीतीश कुमार की सोच का नतीजा है। आगे उन्होंने कहा कि बंटवारे के बाद बिहार के हिस्से सिर्फ मिट्टी और बालू आया लेकिन माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उसी बालू और मिट्टी से बिहार को नया स्वरूप देने का काम किया। श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पूरे देश में आज महिला सशक्तिकरण की बात हो रही है, और यह श्री नीतीश कुमार के बदौलत मुमकिन हुआ है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button